लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में लगातार नेताओं से मिल रहे हैं। दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में राजनीतिक पारा हाई है। समारोह में भाग लेने सीएम योगी भी दिल्ली पहुंचे थे। रविवार रात को हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम योगी ने सोमवार की सुबह सीनियर नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह नई मोदी सरकार में एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं। उनके शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी की पहली मुलाकात है। सीएम योगी ने अमित शाह को नए मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई दी है।
मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम योगी ने मुलाकात की। दोनों बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद अमित शाह नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर रहे हैं। इन मुलाकातों को लेकर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकातों को राजनीतिक तौर पर नहीं देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी तमाम नेताओं से औपचारिक मुलाकात कर रहे हैं। दरअसल, डबल इंजन सरकार के तौर पर केंद्र और यूपी सरकार को आगे बढ़ाने की रणनीति के तहत इन मुलाकातों को देखा जा रहा है।