Tansa City One

टीएमटी की बसों में लगेगा आधा किराया

0

ठाणे- ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने ठाणे मनपा के बजट में टीएमटी की बसों में सभी महिलाओं को ५० फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी, लेकिन इस योजना का लाभ केवल ठाणे में ही रहनेवाली महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को ही दिया जाएगा ऐसा परिवहन प्रशासन ने साफ कर दिया है। ठाणे में इस तरह का भेदभाव सामने आने के बाद महिलाओं ने नाराजगी जताई है। टीएमटी की बसों में यात्रा करनेवाली महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से उनका आधार कार्ड मांगा जा रहा है, ताकि उनका पता देखकर उन्हें किराए में छूट दी जा सके। शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने बताया कि इस सुविधा का लाभ केवल मनपा सीमा क्षेत्र की महिलाओं को ही मिलेगा।
ठाणे शिवसेना का गढ़ है, इसलिए चर्चा है कि यहां महिला मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षित करने के लिए शिंदे गुट ने प्रशासन के साथ मिलकर बदलाव किया है।
प्रतिदिन लगभग २,३०,००० यात्री टीएमटी परिवहन से यात्रा करते हैं। महिलाओं का अनुपात ४० फीसदी है जबकि करीब ९० हजार महिलाएं रोजाना यात्रा कर रही हैं। वरिष्ठजनों का अनुपात ५ से ७ प्रतिशत है। टीएमटी से ७ से ८ हजार वरिष्ठ नागरिक रोजाना यात्रा करते हैं।
परिवहन सेवा में डिजिटल सिस्टम लागू किया जाएगा। पास की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी जिससे महिलाओं या वरिष्ठ नागरिकों को बार-बार आधार कार्ड नहीं दिखाना पड़ेगा। ठाणे शहर के बाहर से सैकड़ों महिलाएं ठाणे में काम करने आती हैं। उन्हें सुविधा नहीं मिलेगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech