‘यूक्रेन युद्ध रुकवाने वाले पेपर लीक नहीं रोक पा रहे’

0

नई दिल्ली – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी का जो कंसेप्ट था और वो गुजरात में शुरू हुआ था गुजरात मॉडल को नेशनल लेवल पर लाए, कंसेप्ट क्या था मार्केंटिंग हजारों करोड़ रुपये की मार्केटिंग और डर। एजेंसी का डर, मीडिया का डर सरकार का डर। अब हुआ क्या अब देश में उनसे कोई डरता ही नहीं है। मतलब एक तरीके से अब उनको कोई भाव नहीं देता है। जो पहले 56 इंच की छाती थी अब वो 30- 32 इंच की हो गई है। तो अब पूरा जो ढांचा था, इतना बड़ा गुब्बारा था वो इतना बड़ा हो गया। इससे नरेंद्र मोदी को मानसिक तौर पर काफी तनाव होगा। क्योंकि उनका जो काम करने का तरीका है, वो लोगों को डराने का है, धमकाने का है अब वो डर चला गया। आपलोगों ने पता नहीं देखा या नहीं, वाराणसी में किसी ने चप्पल मार दी। अब आप कल्पना करिए कि चुनाव से पहले अगर कोई मारना भी चाहता था तो डरता तो वो जो डर था वो खत्म हो गया है। और आंतरिक समस्या भी है, इनकी पार्टी में समस्या है, इनके पेरेंट संगठन में दिक्कत है। मोदी का कंसेप्ट था उसको विपक्ष ने खत्म कर दिया। मोदी की इमेज को हमने फाड़ दिया।

राहुल गांधी ने कहा, NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते। बिहार का हमने कहा है कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी पेपर लीक कराया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे को कांग्रेस संसद में उठाएगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech