केंद्रीयमंत्री वीरेंद्र कुमार आज जबलपुर में

0

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारितामंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में 21वें दिव्य कला मेले का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसका समापन 27 अक्टूबर को होगा। मेले में देशभर के दिव्यांग कारीगरों की प्रतिभा, उद्यमिता और शिल्प कौशल से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसका आगाज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में 17 अक्टूबर को हो चुका है।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, 11 दिवसीय इस आयोजन में 20 से अधिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी और कारीगर हिस्सा ले रहे हैं। मेले में घर का सजावटी, हथकरघा, हस्तशिल्प, आभूषण, पैकेज्ड फूड और पर्यावरण के अनुकूल सामान शामिल होगा। यह आयोजन वोकल फॉर लोकल पहल पर भी जोर देगा। मेले के मुख्य आकर्षण दिव्यांग कलाकारों को समर्पित स्टॉल और प्रदर्शनी हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech