मुन्ना बजरंगी हत्याकांड को लेकर CBI को सता रही XYZ चिंता

0

लखनऊ: बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) की हत्या की जांच कर रही CBI को 3 गवाहों ने केस से जुड़े कई अहम साक्ष्य उपलब्ध करवाए हैं। ये तीनों गवाह केस के लिए काफी अहम हैं, जिसके चलते सीबीआई ने चार्जशीट में इन तीनों गवाहों (X,Y,Z) की जान को खतरा बताते हुए इनकी पहचान गोपनीय रखी है। इसके साथ ही कोर्ट से गुजारिश की है कि विटनेस प्रोटेक्शन स्कीम 2018 के तहत तीनों की पहचान ट्रायल शुरू होने और उनकी गवाही होने तक गोपनीय रखी जाए।

सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में जानकारी दी है कि विटनेस एक्स, वाई और जेड के साक्ष्य रिकॉर्डेड हैं। इन्हें डबल सील्ड कवर में कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है। सीबीआई ने कोर्ट से निवेदन किया है कि वह इन साक्ष्यों का अध्ययन करने के बाद उन्हें फिर से सील कर केस के ट्रायल तक सील रखे।

सीबीआई ने कहा है कि सुनील राठी के खिलाफ गैंगस्टर, हत्या और आर्म्स ऐक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। सीबीआई ने कोर्ट से निवेदन किया है कि इन तीनों गवाहों को प्रोटेक्टेड विटनेस मानते हुए इनकी सुरक्षा और न्याय के पक्ष में इनकी पहचान को डिस्क्लोज न किया जाए।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech