युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन

0

किशनगंज – पटना मे युवा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जनहित के मुद्दों पर निकाले गये शांतिपूर्ण रैली मे पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध मे किशनगंज ओबीसी जिला कांग्रेस द्वारा शनिवार को शम्भु यादव के अध्यक्षता में प्रतिरोध किया गया। जिसका नेतृत्व कांग्रेस के किशनगंज जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने किया।

इस अवसर पर दर्जनों कांग्रेसजनों ने शहर के सुभाषप्ली चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रोष व्याप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो आज़ाद साहिल ने नीतीश सरकार को नौजवान विरोधी सरकार बताते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, किशनगंज युवा अध्यक्ष सहित 80 से अधिक कार्यकर्ताओं के घायल होने पे सरकार की निंदा की।

मौके पर किशनगंज कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, महिला बिहार प्रदेश महासचिव सहजाहा बेगम, सफ़ी अहमद, पूर्व युवा कांग्रेस बिहार प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ ख़ान, महिला ज़िला उपाध्यक्ष ईला देवी, तौशीफ़ अंजार, अतुल कुमार साह, राजद ज़िला महासचिव सहनवाज़ हैदर, अल्पसंख्यक ज़िला कांग्रेश उपाध्यक्ष हाफिज मूवासीर, शुभम दास, आदि मौजूद रहे। कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष मो. सफ़ी अहमद ने बिहार सरकार को होश में रहने की नसीहत देते हुए युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो. आज़ाद साहिल के पैर में आयी चोट का जल्द स्वास्थ होने की कामना की उन्होंने कहा कि बिहार का नौजवान अब अपने को पहचान लिया। इस दौरान युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो. आज़ाद साहिल ने एनडीए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम कांग्रेस के लोग ऐसे कायराना हरकते क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे और सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech