16 दिन बाद दशाश्वमेधघाट पर हुई भव्य गंगा आरती,उमड़े श्रद्धालु

0

महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देख अब तक सांकेतिक रूप में हो रही थी आरती

वाराणसी,27 फरवरी। दशाश्वमेधघाट पर लगभग 16 दिन बाद गुरूवार को सांयकालीन नियमित गंगा आरती अपने भव्यतम स्वरूप में हुई। गंगा सेवा निधि की विश्वप्रसिद्ध आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों का रेला उमड़ पड़ा।

निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि सात अर्चकों ने नियमित पारंपरिक स्वरूप में मां गंगा की आरती कराई। आरती स्थल के आस पास ओर भीड़ वाले क्षेत्रों में अलग-अलग पॉइंट पर वॉलिंटियर की संख्या बढ़ाई गई।

दर्शनार्थियों के सुरक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। बताते चले पिछले कई दिनों से प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी पलट प्रवाह से घाटों पर बढ़ी भीड़ को देख निधि ने सुरक्षा कारणों से गंगा आरती का स्वरूप सांकेतिक कर दिया था।

जिससे घाट पर भगदड़ की स्थिति न होने पाए। महाकुंभ के समापन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर निधि ने फिर से गंगा आरती को भव्य स्वरूप दिया।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech