अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले 5 गेंदबाज, जिनके सामने बल्लेबाजी करने से डरते हैं बल्लेबाज

0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले 5 गेंदबाज, नंबर 1 के सामने बल्लेबाजी करने से डरते हैं बल्लेबाज.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक समय ऐसा भी था जब गेंदबाजों का बोलबाला बल्लेबाजों से अधिक होता था. लेकिन आधुनिक क्रिकेट में ऐसा लग रहा है, जैसे गेंदबाजों में वो कौशल रह ही नहीं गया है जो पहले के गेंदबाजों में था. अगर आप 80-90 का दशक देखें तो वहां आपको कार्टली एम्ब्रोस, माल्कम मार्शल, वसीम अकरम, इमरान खान, ग्लेन मैक्ग्राथ तथा रिचर्ड हेडली जैसे विलक्षण प्रतिभा वाले कई दिग्गज गेंदबाज थे.

लेकिन आज के समय में बहुत ही कम ऐसे गेंदबाज हैं. जिनकों खेलने से पहले बल्लेबाजों में भय की रेखा आये. शायद इसका सबसे बड़ा कारण पुराने नियमों में रही ढील तथा नए नियमों में चल रही अधिक सख्ती है. इसी करण क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ज्यादातर रिकॉर्ड्स बल्लेबाजों के नाम होते हैं. गेंदबाजों के कुछ ही ऐसे रिकॉर्ड्स होते हैं जिनको फैंस याद रखना पंसद करते हैं. उन्हीं रिकॉर्ड्स में से एक रिकॉर्ड है किसी गेंदबाज द्वारा ली गई हैट्रिक.

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच के दौरान हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. लेकिन ऐसे बहुत ही कम गेंदबाज होते हैं जो अपने इस सपने को अपने करियर के दौरान पूरा कर पाते हैं. हैट्रिक को गेंदबाजों के उच्चतम प्रदर्शनों में गिना जाता है. लेकिन अगर एक गेंदबाज अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक ले लेता तो उसके लिए सोने पे सुहागा हो जाता है. आज के इस लेख में हम ऐसे ही 5 गेंदबाजों के बारे में आपसे बात करने वाले हैं जिन्होनें अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा करके दिखाया है.

5. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने टेस्ट डेब्यू के पहले मैच में हैट्रिक लेकर कीर्तिमान रच दिया था. डेमियन ने यह हैट्रिक पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर वर्ष 1994-95 में ली थी. डेमियन ने उस दौरान अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया था.
डेमियन ने अपना पहला शिकार पकिस्तान के बल्लेबाज आमेर मलिक को बनाया था. दूसरा शिकार पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक़ का किया तथा अंत में सलीम मलिक को बाहर जाती गेंद का शिकार बनाया.

4.बांग्लादेश के युवा गेंदबाज तायजुल इस्लाम

बांग्लादेश के युवा गेंदबाज तायजुल इस्लाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू वनडे मैच में हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. तायजुल ने यह कारनामा वर्ष 2014 में किया था. इससे पहले वनडे में सबसे तेज हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जलालुद्दी के नाम था. जलालुद्दीन ने 1982 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में ही ये कारनामा कर दिया था. रोचक बात यह है कि वनडे क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले वे पहले गेंदबाज थे.
ताइजुल ने 27वें ओवर की अंतिम गेंद पर तिनाशे पान्यागंरा के रूप में पहला विकेट चटकाया. इसके बाद 29वें ओवर की पहली दो गेंदों पर जॉन न्यूम्बु और तेंडाई चटारा को चलता कर इतिहास रच दिया. ताइजुल ने अपने सात ओवरों में केवल 11 रन दिए और चार विकेट चटकाए. वनडे में हैट्रिक बनाने वाले वे चौथे बांग्लादेशी और कुल मिलाकर 45वें गेंदबाज है.

3.श्रीलंका के शानदार शहन मधुशंका

श्रीलंका के शानदार शहन मधुशंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के दूसरे और विश्व के चौथे गेंदबाज है जिन्होनें डेब्यू मैच में हैट्रिक हासिल करने का कारनामा किया। मधुशंका को 27 जुलाई 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। मधुशंका ने मैच के 39वें ओवर की आखरी दो गेंदों पर महमुदुल्लाह, और मशरफे मुर्तजा को आउट किया.
उसके बाद जब वो 41वें ओवर में गेंदबाजी करने आये तो ओवर की पहली गेंद पर रूबेल हुसैन का विकेट चटकाया। इस तरह मधुशंका ने हैट्रिक अपने नाम दर्ज की. मैच में मधुशंका ने 6.1 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए.

2.श्रीलंकाई गेंदबाज वानिदु हसरंगा


श्रीलंकाई गेंदबाज वानिदु हसरंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने वनडे डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. हसरंगा ने 2 जुलाई 2017 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला. अपने पहले ही मैच में हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक हासिल की.
हसरंगा ने अपने तीसरे ओवर में ये हैट्रिक ली थी. जिसमें उन्होंने मैलकम वॉलर, डोनाल्ड तिरिपानो और टेंडाई चटारा को आउट करके ज़िम्बाब्वे की पारी का अंत किया. इस मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम 155 रनों पर सिमट गई थी, और श्रीलंका ने 7 विकेटों से ये मुकाबला जीत लिया था.

1.दक्षिण अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. जिनको मौजूदा दौर में टॉप 5 गेंदबाजों में से एक माना जाता है. रबाडा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू वनडे में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी. रबाडा ने 10 जुलाई 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान पर अपना वनडे डेब्यू किया था.
रबाडा ने मैच के चौथे ओवर की आखरी तीन गेंदों पर बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों को पर आउट किया और हैट्रिक हासिल की. रबाडा की हैट्रिक में तमीम इक़बाल, लिट्टन दास और महमूदुल्‍लाह के विकेट शामिल थे. इस मैच में रबाडा ने 8 ओवरों में महज 16 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech