आईपीएल को जारी रखना चाहिए, इससे करोड़ो लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी – माइकेल वाँन

0

टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार आईपीएल इस कोरोना महामारी के बीच में खेला जा रहा है।

देश में कोरोना की हालात गंभीर हैं, हर रोज 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं और हजारो लोगों की मौत हो रही है। इसके बावजूद इसके आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं। इसके ऊपर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों ? ऐसी हालात में आईपीएल की अनुमति क्यों दी गई है? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन का मानना है कि आईपीएल को जारी रहना चाहिए क्योंकि इससे करोड़ो लोगों के चेहरे पर मुस्कान रहती है। लेकिन इससे इतर आईपीएल में यह बात वॉन को समझ नहीं आ रही है।

कोरोना काल में आईपीएल में हिस्सा ले रही तमाम फ्रेंचाइजी बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित हैं। बीसीसीआई सभी को सख्त बायो बबल में सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बावजूद इसके इस सीजन में कई खिलाड़ी आईपीएल से अलग हो चुके हैं। जिसमे एडम जैंपा, केन रिचर्ड्सन, एंड्रूय टाई, लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं। इन लोगों ने कोरोना की वजह से टूर्नामेंट के बीच में ही वापस जाने का फैसला लिया। लेकिन बावजूद इसके कई खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खिले रहे हैं और अपनी टीम के साथ जुड़े हैं।

माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा मुझे लगता है कि आईपीएल को जारी रहना चाहिए क्योंकि इससे करोड़ो लोगों के चेहरे पर हर शाम मुश्किल समय में मुस्कान आएगी, जोकि काफी अहम है। लेकिन मुझे यह समझने में काफी मुश्किल हो रही है कि आखिर कैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर इसलिए जाने से मना कर दिया क्योंकि कोरोना का खतरा है, बावजूद इसके दोनों ही देश के खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति कैसे मिल गए। बता दें कि इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के अपने दौरे को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रद्द कर दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका का दौरान कोरोना के बढते मामलों की वजह से करने से इनकार कर दिया था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech