बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League 2021) के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताना भारी पड़ गया है. शाकिब पर चार मैचों का बैन लगा दिया गया है और अब वह इस लीग के अहम मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे. शाकिब पर यह बैन बुरे बर्ताव के चलते लगाया गया है. शाकिब को साल 2017 में ऑन फील्ड अंपायर को गाली देने की वजह से एक साल के लिए बैन कर दिया गया था, जिसके बाद साल 2019 में आईसीसी ने उन पर 2 साल का प्रतिबंधन भी लगा दिया था. कुछ महीने पहले ही शाकिब ने बैन के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है.
Genuinely unbelievable scenes…
Shakib Al Hasan completely loses it – not once, but twice!
बता दें कि लीग के एक मुकाबले के दौरान शाकिब अल हसन ने बल्लेबाज मुश्फिकुर के खिलाफ पगबाधा की अपील की. मगर अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दे दिया. फिर क्या था… शाकिब ने अपना आपा ही खो दिया. उन्होंने पहले स्टंप्स पर लात मारी और इसके बाद अंपायर से बहस करने लगे।