एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बाद IPL का सितंबर के तीसरे सप्ताह से UAE में आयोजन शुरू हो जाएगा.
सितंबर से UAE में होगा IPL 2021 का बाकी सीजन, ऐसा होगा शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के इस साल बाकी बचे सीजन को यूएई (IPL in UAE) में पूरा किया जाने की खबरें हैं. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस लीग के बाकी बचे 31 मैच सितंबर के तीसरे सप्ताह से खेले जाएंगे, जिन्हें अगले तीन सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. इस सीजन का फाइनल 10 अक्टूबर को खेलने का अनुमान है. आईपीएल का यह शेड्यूल अक्टूबर-नवंबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.
BCCI के एक सूत्र के मुताबिक इस लीग का आयोजन आगामी 19 या 20 सितंबर से शुरू होकर अगले तीन सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. इस बीच नए शेड्यूल में 10 डबल हेडर मुकाबले आयोजित कराए जाएंगे.
‘पीटीआई’ की इस खबर के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डरों को 18 से 20 सितंबर बताई गई है. 18 सितंबर शनिवार है. लिहाजा, बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा. इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है. हालांकि इससे पहले बीसीसीआई को अभी इस बाक का भी इंतजार होगा कि क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में फेरबदल करने को तैयार है या नहीं.
क्योंकि अभी के तय शेड्यूल के मुताबिक भारत और इंग्लैंड की टीमों को 4 अगस्त से 14 सितंबर तक 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने ईसीबी से अनुरोध किया है कि वह दूसरे टेस्ट (12-16 अगस्त) और तीसरे टेस्ट (25-29 अगस्त) के बीच मौजूद 9 दिन के गैप को कुछ कम कर सीरीज को पहले खत्म करने की बात मान ले. अगर इंग्लैंड उसका यह अनुरोध मान लेता है तो फिर आईपीएल का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप से पहले संभव हो पाएगा.