युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी और फिर रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में रविवार को वेस्ट इंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने विंडीज को 43.5 ओवर में 176 रन पर निपटा दिया और फिर लक्ष्य को 28 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत ने 132 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया। भारत का यह 1000वां वनडे मैच है, जिसमें उसनें जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को महज 28 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम को बधाई दी है। सहवाग ने ट्वीट करके लिखा, ”यह तो आसान था। भारत स्टाइल में जीत गया। स्पिनरों चहल और सुंदर का शानदार स्पेल, रोहित ने शीर्ष में बल्ले से किया शानदार काम। सूर्या और हुड्डा ने आसानी से काम पूरा किया। टीम इंडिया के लिए 1000वां वनडे जीत मुबारक।”
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1974 में अजीत वाडेकर के नेतृत्व में पहला वनडे मैच खेला था। इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच लीड्स में खेला गया था और आज भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में अपना 1000 वनडे मैच खेलने उतरी। जहां टीम ने 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया है। टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। एमएस धोनी ने सर्वाधिक 200 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है।
टीम इंडिया की इस साल की पहली जीत
भारतीय टीम की इस साल की यह पहली जीत है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित ने 51 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्हें इशान किशन का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। नये कप्तान रोहित की अगुवाई में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर की फिरकी गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 43.5 ओवर में 176 रन पर समेट दिया।
चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिये जबकि सुंदर ने नौ ओवर में 30 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो तो वहीं मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। वेस्टइंडीज की टीम एक समय 23वें ओवर में 79 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और फैबियन ऐलन ने आठवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। होल्डर ने 71 गेंद की पारी में चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए।