टीम इंडिया में होगी अभिषेक शर्मा की एंट्री

0

कोलकाता – आईपीएल 2024 का आखिरी मैच बाकी है. आज रविवार 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले फाइनल के साथ ही ये सीजन भी खत्म हो जाएगा. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा, जहां टीम इंडिया अपना खिताबी सूखा खत्म करने की उम्मीद करेगी. ये भी अजब संयोग है कि वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो 26 मई को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का फाइनल खेलेगा. वो भी तब, जबकि टीम सेलेक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों ने पहले ही अपने प्रदर्शन से दावा ठोक दिया था. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा.

23 साल के पंजाब के लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर अभिषेक पिछले करीब 5 सीजन से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं लेकिन कभी भी पूरी तरह दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उनके टैलेंट की झलक हालांकि, बीच-बीच में दिखती रही थी लेकिन उसका पूरा दम मैदान पर नहीं दिखा था. आईपीएल 2024 में आखिर अभिषेक ने वो कसर भी पूरी कर दी. अभिषेक इस सीजन सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ियों में से रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में सफलता में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी का बड़ा योगदान रहा है. दोनों ने मिलकर कई मैचों में विरोधी टीमों की धज्जियां उड़ा दीं. हेड तो फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कमाल कर रहे हैं लेकिन अभिषेक का ऐसा प्रदर्शन ज्यादा प्रभावित करने वाला रहा. अभिषेक ने अभी तक 15 पारियों में 482 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 207 का है. टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले 18 बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech