आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक कुछ बेहद ही करीबी मैच देखने को मिले हैं और ज्यादातर मौकों पर वेस्टइंडीज की टीम मैच का हिस्सा रही है। वेस्टइंडीज ने अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में चार रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को तीन रनों से, इंग्लैंड को सात रनों से हराया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज को एकतरफा हार झेलनी पड़ी, लेकिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीम को वेस्टइंडीज ने हराया। वेस्टइंडीज की इस जीत से महिला वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट की दौड़ भी काफी रोमांचक हो गई है। मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन ही बनाने दिए। कप्तान स्टेफनी टेलर ने नॉटआउट 53 रन बनाए। इसके अलावा हेले मैथ्यूज ने 18 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे लेकिन उनके हाथ में एक ही विकेट बचा था। हेले मैथ्यूज ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।