Tansa City One

अश्विन ने विराट कोहली के बचाव पर दिया यह बयान

0

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  टेस्ट चैंपियनशिप में एक फाइनल के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ फाइनल वाले बयान पर कप्तान विराट कोहली का बचाव किया है. उनका कहना है भारतीय कप्तान ने कभी भी तीन फाइनल मैच कराने की मांग नहीं की थी. न्यूजीलैंड ने इस महीने के शुरू में साउथैंप्टन में पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया था. हार के बाद विराट कोहली ने कहा था कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्णय एक टेस्ट मैच के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ (तीन मुकाबले) से होना चाहिए. अब इस बारे में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली ने ‘बेस्ट ऑफ थ्री’को लेकर केवल अपनी राय जाहिर की थी. उन्होंने फाइनल के फॉर्मेट को बदलने की बात नहीं की थी.

अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर कहा, ‘मैंने सुना कि लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली ने कहा है कि डब्ल्यूटीसी के लिए तीन टेस्ट खेले जाने चाहिए, लेकिन यह हंसने वाली बात है. मैच खत्म होने के बाद माइकल आथर्टन (इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर क्रिकेट लेखक) ने उनसे पूछा कि वह डब्ल्यूटीसी में क्या चीज अलग तरह से कर सकते थे. विराट ने इस सवाल का उत्तर दिया कि अगर तीन मैच खेले जाते हैं तो इससे टीम परिस्थितियों के अनुकूल हो सकती है और वह आगे के मैचों में वापसी भी कर सकती है. लेकिन उन्होंने इसकी मांग नहीं की थी.’

अश्विन बोले- हमें आराम की जरूरत थी

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ी इस समय तीन हफ्ते के ब्रेक पर हैं जिसके बाद वे चार अगस्त से नॉटिघंम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 14 जुलाई को इकट्ठा होंगे. अश्विन को लगता है कि यह ब्रेक खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘हम इस दौरान बायो सिक्योर बबल में रहे. इसलिए लंबे समय के बाद हम बाहर निकले और ताजा हवा ले सके.’

न्यूजीलैंड ने आधी रात तक मनाया जश्न

अश्विन ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड की टीम ने आधी रात तक डब्ल्यूटीसी जीत का जश्न मनाया और साथ ही कहा कि उनका जश्न देखना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘मैच में जीत के बाद न्यूजीलैंड में ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने का रिवाज है और ड्रेसिंग रूम में कुछ ड्रिंक्स भी होती है. यह देखना काफी अलग था. उन्होंने 12 बजे तक जश्न मनाया. वे पिच पर भी पहुंच गए. यह देखना काफी निराशाजनक था क्योंकि हम फाइनल नहीं जीत सके थे.’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech