AUS VS WI: आंद्रे रसेल ने स्टार्क की गेंद पर जड़ा इस टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे लंबा सिक्स

0

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप में अबुधाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 111 मीटर लंबा सिक्स जड़ा। इस टी-20 वर्ल्ड कप का ये सबसे लंबा सिक्स है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर ये गगनचुंबी शॉट लगाया। रसेल वेस्टइंडीज की पारी के 20 ओवर की पांचवीं गेंद पर ये सिक्स जड़ा। रसेस की बात करें तो वेस्टइंडीज की पारी के 18वें ओवर में बैटिंग करने आए।

18वें ओवर में बैटिंग करने आए रसेल को स्टार्क ने तेज शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर उन्होंने डीप मिड विकेट पर बेहतरीन पुल शॉट खेला। इस दमदार शॉट को देखकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आंद्रे रसेल भी हैरान रह गए। रसेल ने 20 वें दो सिक्स जड़े। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी केआखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा। रसेल ने आखिरी समय में में तेजी से 7 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। इस पारी के दौरान रसेल ने दो छक्के और एक चौका मारा।

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वेस्टइंडीज के दिए 158 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 89 और मिचेल मार्श ने 53 रन बनाए। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech