AUS vs WI: रिटायरमेंट के मूड में नहीं क्रिस गेल, कहा- अभी एक वर्ल्ड कप और खेलना चाहता हूं

0

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का टी-20 विश्व कप में सफर समाप्त हो गया। कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं रहा जिसके लिए कैरेबियाई टीम जानी जाती है। क्रिस गेल, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल अपनी काबिलियत के अनुसार दमखम नहीं दिखा सके। ड्वेन ब्रावो ने इस टूर्नामेंट के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ब्रावो के क्रिस गेल के रिटायरमेंट को लेकर भी खूब चर्चा हुई, लेकिन इन तमाम अटकलों पर कम से कम फिलहाल तो यूनिवर्स बॉस ने विराम लगा दिया है। गेल का कहना है कि वह अभी एक और वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं।

फेसबुक पर आईसीसी के शो में बात करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने कोई भी रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर वह मुझे एक गेम जमैका में मेरे घरेलू दर्शकों के बीच खेलने को देते हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि हाय दोस्तों, आपका बहुत धन्यवाद। देखते हैं अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं रिटायरमेंट का ऐलान करूंगा। लंबे समय के बाद और फिर मैं ड्वेन ब्रावो को जॉइन करूंगा और हर किसी का धन्यवाद करूंगा, लेकिन अभी तक मैंने ऐसा कहा नहीं है। जो हुआ उसको एक तरफ रखकर मैं आज सिर्फ मजे कर रहा था। मैं स्टैंड में सिर्फ फैन्स से मिलकर मजा कर रहा था यह देखते हुए कि यह मेरा लास्ट वर्ल्ड कप मैच होगा।’

गेल ने कहा कि वह अभी एक वर्ल्ड कप और खेलना चाहते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम उनको इस बात की इजाजत नहीं देगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों की पारी खेलने के बाद जब गेल पवेलियन की तरफ लौटे तो उन्होंने फैन्स का अभिवादन किया और वह अपने ग्लव्स भी बांटते हुए नजर आए। जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अपनी विस्फोटक बैटिंग से गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाले यूनिवर्स बॉस का बल्ला इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और यही वजह रही कि वेस्टइंडीज को ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech