विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा के पास T20I किंग बनने का शानदार मौका, पिछले मैच में नंबर वन बनने से चूक गए थे रन मशीन

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली से पहले टी20 किंग बनने का शानदार मौका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कोहली को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। इस वजह से वह तीसरे टी20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।

रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 121 मैच खेलते हुए चार शतक की मदद से 3256 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 33.22 का रहा है। रोहित अगर आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह रिकॉर्ड अभी न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है। इस कीवी सलामी बल्लेबाज ने 97 मैच में 32.66 की औसत से 3299 रन बनाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले टी20 में 52 रन की पारी खेलने वाले रन मशीन कोहली महज 4 रन से यह रिकॉर्ड ध्वस्त करने से चूक गए थे। कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 3296 रन दर्ज है। यह रन उन्होंने 51.50 की औसत से 97 मैचों में बनाए हैं।

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 के अलावा आगामी श्रीलंका टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। रोहित के पास कोहली से पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए तीन और मौके होंगे, मगर वह आज ही टी20 किंग बनना चाहेंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , अवेश खान

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech