क्रिस्टियानो रोनाल्डो की घर वापसी, जुवेंटस छोड़ लौटे पुराने क्लब

0

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दिवानों के लिए एक अच्छी खबर है. पुर्तगाल का यह स्टार खिलाड़ी 12 साल बाद अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में लौट आया है. क्लब ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

रोनाल्टी इटली के क्लब युवेंटस के साथ तीन साल बिताने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब में लौटे हैं. युवेंटस से अलग होने की खबरें आने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि रोनाल्डो मैनचेस्टर सिटी जा सकते हैं लेकिन वह पहुंच गए युनाइटेड.

रोनाल्डो युवेंटस से पहले स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड में खेला करते थे. वह 2009 में स्पेनिश क्लब पहुंचे थे और 2018 तक इस क्लब के साथ रहे. इस क्लब के साथ उन्होंने ला लीग के खिताब भी जीते. मेड्रिड से पहले रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग का ही हिस्सा थे. उन्होंने 2003 में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ अपने पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी और यहीं से ख्याति पाई थी जिसे उन्हेंने रियल मेड्रिड के साथ प्रति दिन मजबूत किया. अब एक बार फिर वह इसी क्लब के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

युवेंटस के कोच ने दी थी जानकारी

रोनाल्टे के युवेंटस छोड़ने की जानकारी इटली के क्लब के कोच ने दी थी.

युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने शुक्रवार को कहा, ”क्रिस्टियानो ने कल मुझसे कहा कि उनकी आगे युवेंटस की तरफ से खेलने की योजना नहीं है.” अलेग्री ने कहा कि इसी कारण रोनाल्डो एम्पोली के खिलाफ सेरी ए (इटालियन फुटबॉल लीग) मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने सुबह टीम के साथ ट्रेनिंग भी नहीं की.

ये चलता रहता है

अलेग्री ने कहा कि वह इस बात से निराश नहीं हैं क्योंकि इस तरह की चीजें होती रहती है. उन्होंने कहा, ‘मैं इससे निराश नहीं हूं. रोनाल्डो ने अपना फैसला ले लिया है. जिंदगी में इस तरह की चीजें होती रहती हैं. सिवोरी, पाल्टिनी, डेल पिएरो, जिदान, बफन युवेंटस में खेल कर गए हैं. वह यहां तीन साल तक रहे, उन्होंने अपना योगदान दिया. उन्होंने अपने आप को युवेंटस के लिए उपलब्ध किया. अब वह जा रहे हैं. जिंदगी चलती रहती है.’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech