Chennai Super Kings के कप्तान MS Dhoni जब कॉन्फिडेंस के साथ अपील करते हैं या फिर डीआरएस लेते हैं, तो बड़े से बड़े खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस हिल जाता है, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में जब धोनी ने अपील की तो अंपायर भी लग रहा था एकदम घबरा गए और वाइड का इशारा देते-देते आउट का सिग्नल दे दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में गुरुवार को खेले गए इस मैच में अंपायरिंग और डीआरएस को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई। चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के दौरान पावर कट के चलते शुरुआत की कुछ गेंदों पर डीआरएस उपलब्ध नहीं था, जिसका खामियाजा सीएसके को अपने दो धुरंधरों का विकेट गंवाकर उठाना पड़ा। फिर मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान सिमरजीत सिंह की गेंद पर रितिक रौशन के खिलाफ धोनी और टीम ने जोरदार अपील की, जिसके बाद अंपायर ने वाइड का इशारा देते हुए झटके से आउट का सिग्नल दे दिया।
दरअसल यह मुंबई इंडियंस की पारी का छठा ओवर था। ओवर की तीसरी गेंद थी और सिमरजीत गेंदबाजी कर रहे थे। उस समय स्ट्राइक पर रितिक शौकीन थे। गेंद लेग स्टंप के पास के धोनी के दस्तानों में गई, ऐसा लगा कि कोई आवाज हुई है। अंपायर पहले वाइड देने की सोच रहे थे, लेकिन उन्होंने अपील के तुरंत बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया।
मुंबई इंडियंस के पास डीआरएस मौजूद था और रितिक ने तुरंत ही डीआरएस ले लिया। अल्ट्राएज में देखने पर समझ आया कि गेंद पैड से टकरा कर गई थी और इसमें बैट इनवॉल्व नहीं था। ऑनफील्ड अंपायर को अपना फैसला तुरंद बदलना पड़ा, लेकिन इसके लिए सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।