ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी, श्रेयस अय्यर भविष्य में बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान

0

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि वो भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। अ्य्यर की अगुवाई में डीसी आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंची थी। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में चोट के उबरने के बाद अय्यर ने टीम में वापसी की है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला लिया।

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा,’वो चोट के बाद वापस आए हैं। वो काफी दबाव में है। उन्हें भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई मुख्य टीम में नहीं चुना गया है। एक चीज जो मैंने प्रेस कांफ्रेंस में देखी थी वो यह कि श्रेयस भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। अय्यर लिमिटेड ओवरों में टीम इंडिया के रेगुलर सदस्य थे। अय्यर ने आईपीएल के 14वें संस्करण से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोटिल गए थे। फील्डिंग करते समय अय्यर का कंधा चोटिल हो गया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

इंजरी के वापसी करने के बाद श्रेयस ने अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ यूएई में 41 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत डीसी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 सितंबर को अबुधाबी में होगा। दिल्ली कैपिटल्स इस समय टॉप पर है

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech