आइसक्रीम और चूरमा खाने से लेकर अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस पर चर्चा करने तक देखें PM मोदी ने कैसे की थी Tokyo दल की मेजबानी.

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो खिलाड़ियों के साथ बातचीत से जुड़ा एक वीडियो क्लीप ट्वीटर पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है आइसक्रीम और चूरमा खाने से लेकर अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस पर चर्चा करने तक का उनका #Tokyo2020 दल की मेजबानी करने का सफर कैसा रहा. इस वीडियो में वह खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त को टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया था. वहीं इस मुलाकात के दौरान पीएम एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते नजर आए.

PM मोदी ने खिलाड़ियों का सम्मान करने से पहले सभी के साथ ब्रेक-फास्ट भी किया और पीवी सिंधु के साथ किए आईस्क्रीम खाने के वादे को भी निभाया.

इसी को लेकर आज पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर एक छोटा सा वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है जिसमें वह सारे पल दिखाए गए हैं जो उन्होंने खिलाड़ियो के साथ बिताए थे. पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा ‘आइसक्रीम और चूरमा खाने से लेकर अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस पर चर्चा करने तक, प्रेरक उपाख्यानों से लेकर हल्के-फुल्के पलों तक. देखें कि क्या हुआ जब मुझे भारत के #Tokyo2020 दल की मेजबानी करने का अवसर मिला’

नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाने का किया था वादा

टोक्यो से जब नीरज चोपड़ा देश वापस लौटे थे, तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें वादा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे. इसके अलावा जब प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में जाने से पहले पीवी सिंधु से वादा किया था कि जब वो टोक्यो से वापस भारत लौटेंगी तो उनके साथ आईस्क्रीम खाई जाएगी.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech