मुंबई – गुजरात टाइटंस की ओर से रिलीज किया जाना अल्जारी जोसेफ के लिए फायदेमंद रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस तेज गेंदबाज पर बड़ा दांव लगाया। नीलामी में आरसीबी ने जब २७ वर्षीय अल्जारी को ११.५० करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा तो हर किसी को हैरानी हुई। ऐसे खिलाड़ी जिसके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिर रहा है, उस पर ११ करोड़ की राशि खर्च करना किसी के गले नहीं उतरा। मजे की बात यह रही कि अल्जारी की बेस प्राइज महज एक करोड़ रुपये थी और वे ११ गुना से अधिक राशि पाने में सफल हो गए। अल्जारी पर आरसीबी मैनेजमेंट का फैसला अब तक तो सटीक नहीं बैठा है।
मौजूदा सीजन में आरसीबी की ओर से तीन मैच खेलते हुए ११५ रन देकर वे केवल एक विकेट ले पाए हैं और औसत (११५) व इकोनॉमी (११.८९), दोनों में इस समय अपनी टीम के सबसे फिसड्डी बॉलर हैं। अल्जारी की इस नाकामी के कारण ही आरसीबी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मंगलवार के मैच में उन्हें टीम से बाहर रखा और रीस टोप्ले को मौका दिया।