मुंबई – आईपीएल २०२४ में मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भले ही प्रमुख पूर्व खिलाड़ियों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन एक जून से शुरू होने वाले टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में हिंदुस्थान की जीत के लिए हार्दिक जरूरी हैं। दरअसल, माइकल वॉन ने यूट्यूब पर रणवीर शो के दौरान कहा कि भारत को टी२० वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए हार्दिक पंड्या की जरूरत होगी। इससे भी जरूरी ये है कि हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में अच्छी तरह से खेलें। उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या के पास अभी लय में लौटने के लिए कुछ समय है और उनकी मौजूदगी में भारत के पास इस खिताब को जीतने का काफी अच्छा चांस होगा। इसके अलावा वॉन ने ऋषभ पंत की भी तारीफ की और साफ तौर पर कहा कि भारत टी२० वर्ल्ड कप खिताब तभी जीत सकता है जब उनकी टीम में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत दोनों मौजूद हों। इन दोनों के बिना भारत के लिए इस खिताब को जीतना संभव नहीं होगा।
बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप २०२३ में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पाई थी। अब टीम इंडिया के पास रोहित की कप्तानी में टी२० वर्ल्ड कप २०२४ का खिताब जीतने का अच्छा मौका होगा। भारत ने टी२० वर्ल्ड कप खिताब साल २००७ में धोनी की कप्तानी में जीता था, लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम का हाथ खाली है। हालांकि साल २०१४ में टीम इंडिया टी२० वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई थी तो वहीं भारतीय टीम २०१६ और २०२२ में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।