हर्षल पटेल ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह छूटे पीछे

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी है। अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने जैसे ही हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पवेलियन की राह दिखाई, वैसे ही उनके नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

हर्षल ने इस मामले में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है। बुमराह ने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में कुल 27 विकेट अपने नाम किए थे। तब बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। आज के मैच में हर्षल ने हैदराबाद सबसे पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को क्लीन बोल्ड किया।  

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech