हेड कोच रवि शास्त्री ने विदाई पर कहा- हमने हर टीम को उसके घर में जाकर हराया, राहुल द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान

0

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम सोमवार को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल रही है। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का टीम के साथ यह आखिरी मैच है। वहीं, विराट कोहली का भी बतौर कप्तान यह आखिरी टी20 मैच है। शास्त्री के हेड कोच रहते टीम इंडिया ने 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। हालांकि उनके कोच रहते टीम आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई। शास्त्री के कोच रहते भारत ने 43 टेस्ट मैचों में से 25 में जीत हासिल की जबकि 13 में हार का सामना करना पड़ा और पांच टेस्ट ड्रॉ रहे। शास्त्री ने विदाई से पहले अपने कार्यकाल और साथ ही भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बात की है। शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सबसे बेस्ट टीम तैयार की, जिसने पूरी दुनिया में जाकर टीम को उसके घर में हराया। 

बायो बबल को जमकर कोसा: 

शास्त्री ने बायो बबल को कोसते हुए कहा, ये खिलाड़ी पिछले छह महीने से बायो बबल में थे और मेरा मानना है कि आईपीएल 2021 और आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में थोड़ा और ज्यादा अंतराल होना चाहिए था क्योंकि ये भी आखिर इंसान है और इन्हें अचानाक पेट्रोल डालकर भगाया नहीं जा सकता। बात जब मानसिक फिटनेस और शारीरिक फिटनेस की होती है तो दोनों को एकसाथ होनी चाहिए। लेकिन मैं मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हूं। पांच साल के बाद और कोविड-19 के बाद जो क्रिकेट हुआ है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि सभी बोर्ड को और आईसीसी को इसका ध्यान रखना पड़ेगा। मुझे लगता है कि कुछ साल के बाद खिलाड़ी बायो बबल से खुद ही बाहर भाग जाएंगे। इस टीम ने दुनियाभर में सभी फॉर्मेट में जीत दर्ज की है। मेरा मानना है कि ये दुनिया की सबसे बेस्ट टीम है।

अपने कार्यकाल को काफी सफल बताया:

यह पूछे जाने पर कि पांच साल के अपने कार्यकाल को आप किस तरह से देखते हैं तो शास्त्री ने कहा, 70 साल के बाद दो बार लगातार ऑस्ट्रेलिया में जीतना मेरे कार्यकाल का हाईलाइटस है। किसी भी एशियाई टीम ने अबतक ये कमाल नहीं किया है। इसके बाद इंग्लैंड में लीड लेना। व्हाइट बॉल में वेस्टइंडीज में जीतना, श्रीलंका में जीतना, साउथ अफ्रका और न्यूजीलैंड में जीतना। मैं काम करने आया था और मैंने दिल से काम किया। पूरी ईमानदारी से काम किया। टीम को एक अलग लेवल पर लेकर गया।’ शास्त्री के हेड कोच रहते भारत ने 76 वनडे मैचों में 51 में जीत हासिल की जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने शास्त्री के कार्यकाल में 64 मैचों (भारत बनाम नामीबिया टी20 विश्व कप 2021 मैच को छोड़कर) में 42 टी20 मैचों में जीत हासिल की और 18 में हार का सामना करना पड़ा। 

शास्त्री ने राहुल द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान:

शास्त्री ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ को ‘विरासत’ में शानदार टीम मिली है और अपने स्तर और अनुभव को देखते हुए टीम के स्तर में सुधार ही करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ राहुल द्रविड़ को ‘विरासत’ में शानदार टीम मिली है और अपने स्तर और अनुभव को देखते हुए टीम के स्तर में सुधार ही करेंगे। बेशक राहुल द्रविड़ के रूप में हमारे पास ऐसा व्यक्ति है जिसे विरासम में शानदार टीम मिलेगी और अपने स्तर और अनुभव के साथ वह आने वाले समय में स्तर को और बेहतर ही करेगा। यहां काफी खिलाड़ी हैं जो तीन से चार साल और खेलेंगे जो काफी महत्वपूर्ण है। यह टीम बदलाव के दौर से नहीं गुजर रही और रातों रात नहीं बदलने वाली। विराट अभी यहां हैं और टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में वह टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ दूत है।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech