एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। यह मामला इंग्लैंड में हाल ही में खत्म हुई टी-10 लीग से जुड़ा है। सैमुअल्स को इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। उनका यह समय 21 सितंबर से शुरू होगा।
सैमुएल्स को आर्टिकल 2.4.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसमें एंटी करप्शन आधिकारी को ऐसे किसी काम के एवज में गिफ्ट, पैसे, सुविधा आदि फायदों की जानकारी न देना शामिल है, जिससे खेल की बदनामी हो। इसके अलावा उन्हें आर्टिकल 2.4.3 के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया है, जिसमें ऐसी किसी मेजबानी की जानकारी न देना शामिल है, जिसकी कीमत 750 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा हो। इसके अलावा वे आर्टिकल 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन के भी दोषी पाए गए हैं, जिसमें क्रमश: एंटी करप्शन अधिकारी की जांच में सहयोग न करना और एंटी करप्शन अधिकारी की जांच के लिए ऐसी जानकारी को कैंसल करना शामिल है, जो जांच के लिए बेहद जरूरी हो।
बता दें कि सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 11,134 रन बनाए और 152 विकेट चटकाए। सैमुअल्स पिछली बार भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम में शामिल थे और उन्होंने अपनी टीम को दूसरी बार चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। सैमुअल्स इसके अलावा उस वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा थे, जिसने पहली बार साल 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।