इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान विराट कोहली को आखिरी के ओवरों में आउट करना मेजबान टीम के लिए काफी अच्छा रहा। विराट 42 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, तभी रॉबिन्सन की बाहर जाती हुई गेंद पर वह बल्ला अड़ा बैठे और स्लिर में कप्तान जो रूट ने उनका कैच लपक लिया। रॉबिन्सन का मानना है कि विराट के विकेट के चलते इंग्लैंड टीम के लिए शुक्रवार की सुबह इसका फायदा मिल सकता है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रॉबिन्सन ने कहा, ‘विराट का विकेट हमारे लिए बहुत अहम था और इसका फायदा हमें शुक्रवार की सुबह मिलेगा। विराट को गेंदबाजी करते हुए हमेशा से प्लान यही था कि उसको बाहर जाती हुई गेंद फेंकी जाएं। भाग्य से प्लान काम आ गया। हमने उनके बल्लेबाजों के खिलाफ काफी मेहनत की और सच कहूं तो उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।’ टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को लेकर रॉबिन्सन ने कहा, ‘काउंटी क्रिकेट में आपको दो या तीन अच्छे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी होती है, जबकि यहां छह या सात। यह इंटरनेशनल क्रिकेट है।’
मैच के पहले दिन की रणनीति को लेकर रॉबिन्सन ने कहा, ‘हमने कंडीशन्स को देखा था और ऐसा लगा था कि हम जल्द विकेट झटक लेंगे। यह दिन उन दिनों में से था जब प्लान के मुताबिक चीजें नहीं होती हैं।’ जो रूट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले के लिए 126 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित 83 रन बनाकर आउट हुए।