टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों का सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर् के वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं।
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि खेल के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कई विकेट गिर सकते हैं। टीम इंडिया ने सेंचूरियन टेस्ट मैच के पहले दिन केवल तीन ही विकेट गंवाए थे। चोपड़ा ने कहा कि मैच के दूसरे दिन सात या उससे ज्यादा विकेट गिरेंगे। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल होती है, लेकिन सेंचूरियन में भी देखने को मिला था कि अगर आप अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग ही कीजिए। क्योंकि अंतिम इनिंग में जाकर रन चेज नहीं हो पाते हैं। विकेट बदल जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स बिल्कुल भी विकेट नहीं ले पाएंगे और तेज गेंदबाज ही अपना जलवा बार फिर बिखेरेंगे।
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक 40 बार आमने-सामने हुई है। इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को अबतक 15 मुकाबलों में हराया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 15 मुकाबलों में मात दी है। इसके अलावा दोनों टीमों के 10 मैच ड्रा रहे हैं। जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के लिए फतह हासिल करके पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने आजतक एक भी टेस्ट नहीं हारा है। वांडरर्स में टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें से उसे 2 में जीत मिली है जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया अबतक इस मैदान पर अजेय रही है।