IND vs SA: विराट कोहली कप्तानी विवाद पर चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

0

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शुक्रवार शाम को ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने कर दिया है। केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी वापस लेने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने से पहले जानकारी दी गई थी। वनडे सीरीज का ऐलान तो अब हो रहा है, ऐसे में नए कप्तान के लिए भी लंबा वक्त दिया गया।

चेतन शर्मा ने कहा,’टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जब विराट कोहली की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की इच्छा ने हम सबको हैरान कर दिया। बैठक में हम सभी ने कहा कि आपको अपने फैसले के बारे में सोचना चाहिए और हम वर्ल्ड कप के बाद इस पर बात कर सकते हैं। हम सभी को लगा कि इससे वर्ल्ड कप पर असर पड़ेगा। मैंने विराट से कहा कि टीम इंडिया की खातिर कृपया कप्तान बने रहें। वहां मौजूद सभी लोगों ने यही कहा जो भी सिलेक्टर्स और बोर्ड के अधिकारी थे।’

सिलेक्शन कमेटी के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने आगे कहा कि जब आगे की योजना बनाने की बात आई थी तो सभी सिलेक्टर्स का निर्णय था कि व्हाइट बॉल में एक कप्तान हो। केएल राहुल को लेकर चेतन शर्मा ने कहा कि हम केएल राहुल को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने नेतृत्व क्षमता साबित कर दी है। वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।’ तीन वनडे मैच पार्ल और केपटाउन में 19, 21,23 जनवरी को खेले जाएंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech