IND vs SA: रोहित शर्मा के न होने पर कौन होगा केएल राहुल का ओपनिंग पार्टनर, मयंक अग्रवाल का नाम सबसे आगे

0

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा इसी महीने 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया यहां सबसे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर होने से भारत की मुश्किलें बढ़ी हैं, क्योंकि उनका इस साल टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके न होने पर सभी के मन में यही सवाल है कि ओपनिंग में केएल राहुल के साथ कौन उतरेगा। इस सवाल के जवाब में सबसे पहला नाम मयंक अग्रवाल का आता है, जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

मयंक को कीवी टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित और राहुल के खेलने का फायदा मिला। दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया था। मयंक कानपुर में खेले गए पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन मुंबई में उन्होंने 150 और 62 रन की शानदार पारियां खेली, जिसके लिए उन्हें मैच का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी के सभी 10 विकेट झटके, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच नहीं चुना गया था।

शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

मयंक ने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई और टॉप 10 में जगह बनाने के करीब पहुंच गए। उन्हें यहां 31 स्थान का फायदा हुआ और 11वें नंबर पर पहुंच गए। मौजूदा समय में उनकी रैंकिंग 12वीं है। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक हैं। मयंक के अलावा इस रैंकिंग में रोहित चौथे और कप्तान विराट कोहली सातवें नंबर पर विराजमान हैं।  

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech