IND VS SL 1st T20 : भारत ने 38 रनों से जीता पहला टी 20

0

तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले का टॉस हो गया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत के लिए पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर रहे हैं. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ओपनिंग करेंगे. वहीं भानुका राजापक्षे को अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया है.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असालंका, दसुन शनाका (कप्तान), अशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय और दुशमंथा चमीरा.

भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती.

भारत ने जीती थी वनडे सीरीज़

गौरतलब है कि भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी. पहले दो वनडे भारत ने जीते थे. इसके बाद तीसरे मैच में श्रीलंका को जीत मिली थी. 9 साल बाद श्रीलंकाई टीम घरेलू सरज़मीन पर भारत को वनडे मैच हराने में कामयाब हुई थी. हालांकि, भारत ने इस मैच में पांच खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया था.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech