Tansa City One

भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को चुने गए ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर

0

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस रेस में इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस भी थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसकी घोषणा सोमवार को की। बुमराह यह टाइटल पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल 71 विकेट झटके थे।

बुमराह के अलावा वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह को मिला। वहीं, विमेंस कैटेगरी में भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बनीं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर साल टी-20, वनडे और टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करता है। मंगलवार को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया जाएगा, बुमराह इसे जीतने की रेस में भी आगे हैं।

बुमराह ने साल 2024 में खेले 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके। वे भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने यह कारनामा अपने नाम किया है। अब तक टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 17 बॉलर्स ने 70 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन किसी का भी औसत बुमराह के 14.92 के बराबर नहीं रहा।

बुमराह ने जनवरी-2025 की शुरुआत में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट झटके थे। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। बुमराह ने 2023 के आखिर में पीठ की चोट से उबरकर वापसी की थी। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके थे।

सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी पार किया, वे ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बने थे। 31 वर्षीय बुमराह सबसे कम औसत (19.4) से टेस्ट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

बुमराह का 2024 में मेमोरेबल मोमेंट भारत का साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराना रहा। बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट लेकर प्रोटियाज बैटर्स को बैकफुट पर धकेला था, टीम ने 8 विकेट से मैच जीता था। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज में 19 विकेट हासिल किए। जिससे भारत को 4-1 से जीत मिली।

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech