भारत का व्हाइट बॉल क्रिकेट सुरक्षित हाथों में’; रोहित शर्मा को ODI कप्तान बनाने पर बोले गौतम गंभीर

0

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल में भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित ने विराट कोहली की जगह ली है, जिनके पास अब केवल टेस्ट टीम की ही कप्तानी बची है। कोहली ने यह कहते हुए टी20 कप्तानी से इस्तीफा दिया था कि वह टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उनसे वनडे की भी कप्तानी छीन ली। रोहित अगले महीने जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय टीम के लिए वनडे की कप्तानी संभाल सकते हैं। ‘हिटमैन’ रोहित को व्हाइट बॉल के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर क्रिकेट जगत से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद अब पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी रोहित का सपोर्ट किया है। 

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि अब हमारे पास दो कप्तान हैं। एक रेड बॉल क्रिकेट में और एक व्हाइट बॉल क्रिकेट में, इसलिए रोहित को व्हाइट बॉल क्रिकेट को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा- चाहे वह टी20 हो या वनडे फॉर्मेट। मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा करेंगे। साथ ही मेरा मानना है कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है, खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में।’ 

गंभीर ने आगे कहा कि अन्य कप्तानों की तुलना में रोहित कुछ सही कर रहे होंगे। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। वह अन्य कप्तानों की तुलना में कुछ सही कर रहे होंगे। उसी समय, उनका शांत और कभी-कभी उसका शांत रवैया भी, चीजों को बहुत आराम से रखता है। साथ ही खिलाड़ियों पर बहुत ​अधिक दबाव नहीं बनता। वह खुद एक बहुत ही स्वभाव के हैं, जोकि वास्तव में पूरी टीम की मदद करता है।’

कोहली-रोहित में से कौन है बेहतर? 

गंभीर ने इससे पहले विराट और रोहित की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने साथ ही यह भी बताया था कि दोनों में से कौन बेहतर है। गंभीर ने कहा था, ‘अभी रोहित शर्मा ने टी-20 कप्तानी शुरू ही की है, इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। रोहित ने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीती हैं तो कुछ ना कुछ तो अच्छा किया ही। आपको टी20 क्रिकेट में कई बार एक कदम आगे रहना होता है। आप मैच को हाथ से जाने नहीं दे सकते हैं। रोहित कभी गेम को अपने हाथ से निकलने देते नहीं हैं। उनके खेल में एग्रेशन दिखता है।’

रोहित शर्मा बेहतर

विराट की तुलना में रोहित ने ज्यादा कामयाबी हासिल की है इसलिए गंभीर का मानना रहा है कि रोहित थोड़े ज्यादा बेहतर कप्तान हो सकते हैं। गंभीर ने कहा था, ‘जब आप इस स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं तब असुरक्षा ज्यादा होती है। जितना आप उसकी चिंता करेंगे उतना ही और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। मुझे पूरा यकीन है कि रोहित को जिस तरह इतनी ज्यादा सपोर्ट मिली है वो भी युवा खिलाड़ियों को उतना ही बैक करेंगे।’ 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech