इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल 2021) के दूसरे चरण में रविवार को डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अपने दो मुकाबले जीते हैं। वो इस समय प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं केकेआर ने भी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में जबरदस्त वापसी करते हुए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। केकेआर प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो आज के मुकाबले जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करें।
धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की बात करें तो उसने अपने 9 मैचों में से सात में जीत दर्ज की है। सीएसके को दो मैचों में शिकस्त मिली है। सीएसके के प्रदर्शन को देखते हुए उसके पावर प्ले में पहुंचने की संभावनाएं काफी है। वहीं केकेआर ने अपने 9 मुकाबलों में 4 जीते हैं और 4 में उसे हार मिली है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हुए मुकाबलों की बात करें तो सीएसके का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों ने आपस में 26 मुकाबले खेले हैं। इसमें से चेन्नई ने 16 मैच और 9 मैच केकेआर ने जीते हैं।
आज के मैच में दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करें। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। ऐसे में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ की संभावना कम है। केकेआर को वेकेंटेश अय्यर से एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने पूरे लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। ड्वेन ब्रावो ने पिछले मैच में सीएसके की तरफ से शानदार वापसी की थी। वहीं केकआर के लिए शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी अच्छे संकेत हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।