इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने आठ विकेट पर 172 रन बनाकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसी ने 45, रितुराज गायकवाड़ ने 40, मोईन अली ने 32 और रवींद्र जडेजा ने 22 रन बनाए। केकेआर के लिए सुनील नारायण ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फ़र्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती तथा आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के बाद चेन्नई फिर से टॉप पर पहुंच गई है। आइए, एक नजर डालते हैं आईपीएल 2021 में 38 मैचों के बाद अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर खड़ी है।
चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई की 10 मैचों में यह आठवीं जीत थी। टीम के अब 16 अंक हो गए हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के भी इतने ही मैचों से 16 अंक है और वह इस मैच से पहले टॉप पर थी। लेकिन अब सीएसके ने बेहतर नेट रन रेट के चलते टॉप स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली नेट रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम नौ मैचों में पांच जीत के साथ तीसरे नंबर पर कायम है।
चेन्नई से मिली करीबी हार के बावजूद कोलकाता की टीम चौथे स्थान पर कायम है। कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 मैचों में छठी हार मिली है। टीम के खाते में आठ अंक है और वह पहले की तरह ही अपने चौथे स्थान पर बनी हुई है। पंजाब किंग्स 10 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। इसके अलावा मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पिछले दो मैचों में मिली हार के बाद छठे नंबर पर खिसक गई है। मुंबई के नौ मैचों में पांच जीत है और उसके खाते में आठ अंक है। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद केवल दो अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर है। राजस्थान को पिछले मैच में दिल्ली से हार मिली थी।