इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराया। 156 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने राहुल त्रिपाठी की नाबाद 74 और वेंकटेश अय्यर की 53 रनों की पारी की बदौलत महज 15.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे।
14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर है 2 विकेट खोकर 147 रन। इयोन मोर्गन 7 और राहुल त्रिपाठी 67 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्या कमाल की पारी खेली है राहुल ने आज लाजवाब एकदम। जीत अब 9 रन दूर है केकेआर से
11.4 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए वेंकटेश अय्यर। वेंकटेश ने 30 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। बुमराह ने एक फिर मुंबई को सफलता दिलाई, लेकिन शायद अब बहुत देर हो चुकी है।
राहुल त्रिपाठी ने सिक्स और चौका लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक। केकेआर अब जीत के काफी करीब दिख रही है।
9.3 ओवर में बुमराह की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने लिए 2 रन और इसके साथ ही केकेआर ने 9.3 ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर है एक विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं। वेंकटेश 48 और राहुल त्रिपाठी 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 85 रन। राहुल त्रिपाठी 25 और वेंकटेश अय्यर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेंकटेश 225 के स्ट्राइक रेट से रन बटोर रहे हैं।