पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सपोर्ट में उतरे हैं। आमिर ने ट्वीट करते हुए अफरीदी पर जमकर बरसने वाले दानिश कनेरिया पर भी निशाना साधा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड की नई नवेली टीम के हाथों वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में अफरीदी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था जिसके बाद कनेरिया ने उनको आड़े हाथों लिया था।
मोहम्मद आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अफरीदी का बचाव करते हुए लिखा, ‘मेरी राय में शाहीन अफरीदी सबसे बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं और इस समय पाकिस्तान के वह सबसे धाकड़ बॉलर हैं, शाहीन अपने सिर ऊंचा रखो तुमने पहले भी किया है और तुम फिर से करके दिखाओगे। कुछ अटेंशन पाने वाले लोगों की बातों को अपने दिल से मत लगाओ।’ आमिर ने अपने ट्वीट में दानिश कनेरिया पर भी निशाना साधा है। दरअसल, तीसरे वनडे में पाकिस्तान की हार के बाद कनेरिया अफरीदी पर जमकर भड़के थे। उन्होंने कहा था, ‘शाहीन शाह अफरीदी खुद को दिग्गज तेज गेंदबाज समझते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जिस तरह से विंस, ग्रेगरी और साल्ट ने आपके खिलाफ रन बनाए, आपको उस पर शर्म आनी चाहिए। पहले तो आपको अपना रवैया बदलना होगा। पाकिस्तान टीम में आए आपको ज्यादा समय नहीं हुआ है और आप पहले से ही स्टार बन रहे हैं। पहले परफॉर्मेंस करिए फिर स्टार बनिए।’
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बाबर ने सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला को पछाड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर सबसे कम पारियों में 14 वनडे शतक पूरे करने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। शाहीन शाह के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो वे टीम के सबसे महंगे गेंदबाज महंगे साबित हुए। शाहीन ने अपने 10 ओवरों में 78 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।