भारत में कई धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. यहां दीवाली भी धूमधाम से मनाई जाती है और ईद भी. भले ही कोई कितना भी सांप्रदायिक मतभेद पैदा करने की कोशिश करे, लेकिन यहां के लोगों के मन में एक-दूसरे के लिए काफी प्रेम भी है.
आए दिन ऐसे कुछ वीडियोज (Viral Video) सामने आते हैं, जिसमें अलग-अलग धर्मों वाले लोग आपस में एक साथ नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) साइट पर सामने आया. इसमें एक मुस्लिम महिला को अपने बच्चे को बाल कृष्ण की तरह तैयार कर स्कूल पहुंचाते देखा गया.भारत में आज हर तरफ जन्माष्टमी की धूम चल रही है. हर स्कूल-कॉलेज में इस त्योहार को मनाया जा रहा है. बच्चे राधा-कृष्ण की तरह तैयार होकर स्कूल जाते नजर आ रहे हैं. पेरेंट्स भी अपने बच्चों को अच्छे से रेडी कर स्कूल भेजते नजर आए. इस बीच ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया, जहां एक मुस्लिम महिला को अपने बच्चे को कान्हा की तरह रेडी कर स्कूल पहुंचाते देखा गया. महिला ने अपने बच्चे को पीले कपड़े में कान्हा का लुक दिया.
देश की एकता हुई वायरल
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर IAS अवनीश शरण ने ये प्यारा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में उसनहोने लिखा मेरा देश. इसके साथ ही एक हार्ट इमोजी भी डाली. बच्चे ने अपना नाम फैज बताया. घर के बाहर कान्हा के लुक में खड़े बच्चे का वीडियो बनाया जा रहा था. लेकिन जैसे ही बच्चे की मां बाहर आई, सब हैरान रह गए. बच्चे की मां ने बुरका पहन रखा था. एक मुस्लिम बच्चे का कान्हा की तरह तैयार होकर स्कूल जाने का वीडियो वायरल हो गया.
लोगों ने की तारीफ
जहां छोटी-छोटी बातों पर कुछ लोग दंगे भड़काने की कोशिश करते हैं. वहीँ इस वीडियो ने दिखा दिया कि भारत के लोग आज भी एक हैं. इस वीडियो को पोस्ट होने के बाद से लाखों बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इसपर जमकर कमेंट भी किये गए. लोगों को ये बात काफी अच्छी लगी कि अब बच्चों को धर्म के आधार पर बांटने का काम नहीं किया जा रहा. बच्चे हर धर्म का सम्मान करते हैं और सभी को एक तरह से ही देखने की कोशिश कर रहे हैं.