आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब धीरे धीरे माहौल बन रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर मामला गरमा रहा है. एक बार फिर से दोनों टीम के फैंस मैदान पर इस टक्कर को देखने के लिए बेचैन हो रहे हैं. पिछली बार जब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था तो वो फाइनल मैच था और बाजी पाक टीम ने मारी थी. बाबर आजम ने उस मैच में भी खेला था और इस बार भी भारत के सामने होंगे. वैसा उनका फॉर्म इस वक्त अच्छा नहीं है और उनको आउट करने का तरीका भी भारत को पता है.
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से टीम को काफी उम्मीदें हैं लेकिन उनका हालिया फॉर्म फैंस को चिंता में डाल रहा है. आईसीसी टी20 विश्व कप में भी वो भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 13 रन ही बना पाए थे. भारत ने 120 रन का छोटा सा लक्ष्य रखा था जिसके सामने पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन तक ही पहुंच पाई. बाबर आजम इस मैच में जसप्रीत बुमराह की बाहर जाती बॉल पर बल्ला लगाकर स्लिप में आउट हुए थे.
बाबर आजम का खराब फॉर्म उनको खुलकर खेलने की इजाजत नहीं दे रहा. जब वो क्रीज पर आते हैं तो आत्मविश्वास की कमी साफ झलकती है. बाहर जाती बॉल पर बाबर लगातार आउट हो रहे हैं. ऑफ स्टंप के पास से बाहर की तरफ जाती गेंद उनको परेशान करती है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी कई बार उनकी इस कमजोरी को बता चुके हैं. एक मैच में कमेंट्री के दौरान राशिद लतीफ ने बाबर के आउट होने पर बात करते हुए कहा था कि बाहर निकलती बॉल पर वो ज्यादा पैर नहीं निकालते हैं. गेंद को शरीर के दूर से खेलने की कोशिश में प्वाइंट और गली में कैच के बैठते हैं.
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आउट किया है. बाहर जाती बॉल पर बाबर आजम अपना विकेट गंवाते हैं. तेज गेंदबाज नहीं रिस्ट स्पिनर्स भी उनको काफी ज्यादा परेशान करते हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद के खिलाफ बाबर 7 बार आउट हो चुके हैं. भारत के कुलदीप यादव ने बाबर को 3 में से 2 पारियों में अपना शिकार बनाया है.
भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम का विकेट निकालने वाले गेंदबाज पर नजर डाले तो दो नाम सामने आते हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जो इससे पहले भी बाबर को 2022 टी20 विश्व कप में आउट कर चुके हैं वो इस काम को फिर अंजाम दे सकते हैं. कुलदीप यादव ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में जिस तरह से बाबर आजम को चकमा देकर उनकी गिल्लियां बिखेरी थी वो सबको याद है. ऐसे में एक बार फिर से भारत का चाइनामैन पाक स्टार की बोलती बंद कर सकता है.