भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उठ रहे सवालों पर राजीव शुक्ला बोले- खेलने से मना नहीं कर सकते

0

कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारतीय नागरिकों पर बढ़े आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग उठ रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव को देखते हुए इस महामुकाबले को लेकर फिर से विचार किया जाना चाहिए। इस बीच, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का ताजा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ किया है कि आईसीसी की इंटरनेशनल कमिटमेंट के अंतर्गत इस हाई-वोल्टेज मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है।

बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम जम्मू कश्मीर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। आंतकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए। जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की है, तो आईसीसी की इंटरनेशनल कमिटमेंट्स की वजह से हम खेलने से मना नहीं कर सकते हैं। आपको आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीमों के खिलाफ खेलना ही होगा।’ भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के जरिए ही विराट कोहली की सेना टी-20 विश्व कप के अपने अभियान का आगाज करेगी

पाकिस्तान और भारत के बीच अबतक टी-20 विश्व कप में कुल 5 मैच खेले गए हैं और सभी में जीत टीम इंडिया के हाथों लगी है। सिर्फ यही नहीं, 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, पर वहां भी पड़ोसी मुल्क को आजतक जीत नसीब नहीं हुई है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जब विराट से सवाल पूछा कि क्या उन्हें दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में कुछ अलग लगता है तो उन्होंने कहा ,’मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ। मुझे यह दूसरे मैचों की तरह ही लगता है । मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है खासकर टिकटों की मांग और बिक्री को लेकर। हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच ही है जिसे सही भावना से खेला जाना चाहिए जो हम खेलेंगे । बाहर से या दर्शकों की नजर से माहौल अलग दिखता होगा लेकिन खिलाड़ियों का नजरिया पेशेवर रहता है । हम सामान्य मैच की तरह ही हर मैच को लेते हैं।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech