मुंबई – ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने लखनऊ की टीम को अपने छठे लीग मैच में हरा दिया। इस मैच में पंत ने २४ गेंदों पर २ छक्के और ४ चौकों की मदद से ४१ रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के लिए इस मैच में जैक फ्रेसर ने भी शानदार ५५ रन बनाए और पंत के साथ मिलकर ७७ रन की शानदार साझेदारी की। पंत हालांकि, इस मैच में अर्धशतक लगाने से चूक गए लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में ३,००० रन भी पूरे किए। पंत इस लीग में सबसे कम गेंद खेलकर ३,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, साथ ही एक साथ यूसुफ पठान, संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि पंत ने आईपीएल में ये कमाल २,०२८ गेंदों पर किया, जबकि पठान ने ऐसा २,०८२ गेंदों पर किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं और उन्होंने २,१३० गेंदों पर ३,००० रन पूरे किए थे। संजू सैमसन ने ये कमाल २६ साल ३२० दिन की उम्र में किया था, जबकि पंत ने ऐसा २६ साल १९१ दिन की उम्र में किया। इस लीग में सबसे कम उम्र में ३,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल थे, जिन्होंने २४ साल २१५ दिन में ऐसा किया था।