भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जहां अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे, वहीं रोहित शर्मा शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत के साथ भारत के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी का धमाकेदार आगाज करना चाहेंगे।
विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स काफी उत्साहित हैं। अपने 100वें टेस्ट में शामिल होकर वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने इस बड़े मौके पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुभकामनाएं दी और उन्होंने एक किस्सा भी याद किया, जब उनसे 2011 में विराट कोहली ने फिटनेस को लेकर बात की थी। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं।
कोहली को अपने मैसेज में, सचिन ने उस समय के बारे में बताया जब उन्होंने पहली बार विराट कोहली का नाम सुना था और भारत के 2011 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक किस्सा भी शेयर किया। सचिन ने कहा कि विराट ने उन्हें 2011 में कहा था कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं।
सचिन ने सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में कहा, ”मुझे याद है मैंने पहली बार आपके बारे में सुना था जब हम 2007 में ऑस्ट्रेलिया में थे। आप लोग मलेशिया में अंडर -19 विश्व कप खेल रहे थे। तभी टीम में कुछ खिलाड़ी थे, जो आपके बारे में चर्चा कर रहे थे, कि यह एक खिलाड़ी है, जिस पर सबकी नजरें हैं। ‘अच्छी बल्लेबाजी करता है”। उसके बाद मेरे साथ भी खेला, लेकिन तुममे सीखने की ललक थी।
विराट ने 168 टेस्ट पारियों में अब तक 7962 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका 50.39 का औसत रहा है। विराट के नाम टेस्ट में अब तक 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। सचिन ने भी अपने 100वें टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था और अब उम्मीद है कि कोहली भी अपने 100वें टेस्ट में शतक या अर्धशतक जड़ेंगे।