दुनिया के महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन में वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी कपलना हर खिलाड़ी करता है। सचिन ने अबतक के अपने करियर में ऐसे बहुत से रिकॉर्ड बनाये हैं, जिसे आज तक कोई तोड़ नही पाया है। वैसे तो साल 2003 में सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था मगर रिटायरमेंट के बाद भी वह दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में से एक हैं। यही नही रिटायर होने के बाद भी सचिन की ना तो पॉपुलैरिटी में कोई कमी आई ना ही उनके फैन्स में। दर्शक आज भी सचिन तेंदुलकर को वही प्यार और सम्मान देते हैं जो पहले दिया करते थे। बता दें कि क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी सचिन की कमाई करोड़ों में होती है।
तो चलिए आपको बताते हैं कि उनकी कमाई का जरिया क्या है।
सबसे पहले बात करें अगर सचिन के सम्पत्ति की तो आपको जानकर हैरानी होगी कि वह कुल 834 करोड़ रुपयों के मालिक हैं जिसमे से एक बड़ा हिस्सा क्रिकेट की बदौलत आया है। यही नही उनकी संपत्ति में हर साल इजाफा भी हो रहा है। इसके अलावा सचिन ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। खबरों की माने तो इस वर्ष यानी कि साल 2021 में सचिन की कुल कमाई 120 मिलियन डॉलर हो चुकी हैं। बता दें कि सचिन इन दिनों देशी और विदेशी विज्ञापनों, फैशन और कमर्शियल ब्रांड और स्पॉन्सरशिप के जरिये खूब पैसा कमा रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर की पॉपुलैरिटी का फायदा उन्हें उनके रिटायरमेंट के बाद भी मिल रहा है और फिलहाल उनके पास कोका कोला, एडिडास, बीएमडब्लू इंडिया, तोशिबा, जिलेट समेत कई ब्रांड्स हैं जिसके जरिये वह करोड़ों रुपये कमाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 से 2013 के बीच सचिन ने केवल कोका कोला के साथ करार से लगभग 1.25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। उस दौरान सचिन ने क्रिकेट से सन्यास नही लिया था।
इसके अलावा आपको बतादें कि रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से सचिन तेंदुलकर को हर महीने 50 हज़ार रुपये का भुगतान किया जाता है। यही नही सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिलने के बाद सचिन को इससे भी हर महीने पेंशन के तौर पर रकम मिलती हैं। वही सचिन के पास मुंबई के पश्चिम बांद्रा में स्थित एक विशाल हवेली है जिसकी कीमत लगभग 62 करोड़ रुपये है। इतना ही नही मुंबई के कोलाबा और मुलुंड इलाके में भी सचिन के नाम पर प्रॉपर्टीज है।