नई दिल्ली – रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय रही है। कोई भी टीम अब तक भारत को इस वर्ल्ड कप में हराने का चमत्कार नहीं कर पाई है। वहीं 27 जून को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से था। हालांकि अंग्रेजों की हवा निकालने में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कोई कमी नहीं छोड़ी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भारत बेहतर दिखा। इसका नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम ने 68 रन से सेमीफाइनल जीत लिया। अब उनका सामना साउथ अफ्रीका से फाइनल में होगा। 27 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा। वहीं सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत पर भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम को बधाई दी।
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में रौंदने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मुश्किल पिच पर भारत ने शानदार बल्लेबाजी कर 171 रन बनाए। अक्षर पटेल ने अपने पहले 3 ओवरों की पहली गेंद पर ही विकेट लेकर कमाल किया और कुलदीप यादव की बीच के ओवरों में जादुई गेंदबाजी ने इंग्लैंड को समेट दिया। हमारा 171 का स्कोर 167 के बराबर स्कोर से थोड़ा ज्यादा था। लेकिन हमारी गेंदबाजी ने इसे और भी ज्यादा बड़ा बना दिया। शानदार टीम वर्क।’