नहीं रहे शेन वॉर्न: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मौत, 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। फॉक्स क्रिकेट ने इसकी जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। उनके निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ गई है। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए थे। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 194 मैचों में 293 विकेट दर्ज हैं।

वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने करीब 16 साल तक क्रिकेट के मैदान पर अपना राज किया। वह 1999 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेंबर भी थे। फाइनल में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वह 1993 से 2003 तक पां बार एशेज सीरीज जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे।

फॉक्स स्पोर्ट ने शेन वॉर्न की मैनेजमेंट एजेंसी के हवाले से बताया कि शेन वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे, जहां वह सुबह बेहोशी की अवस्था में पाए गए़। इसके बाद मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हुआ है। बयान में आगे कहा गया है कि शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई द्वीप में थे और वहां अपने विला में रह रहे थे। शेन वॉर्न के परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech