शिखर धवन और ईशान किशन ने भारत को दिलाई एकतरफा जीत

0

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। श्रीलंका से मिले 263 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 36.4 ओवर में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 59 रन बनाए। श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे टीम का बैटिंग ऑर्डर बेदम नजर आया और टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 263 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

263 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शुरुआत दी और महज 24 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली।

शॉ ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके लगाए और उनकी इनिंग का अंत धनंजय डी सिल्वा ने किया। शॉ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और 42 गेंदों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 59 रन ठोक दिए। ईशान संदाकन की गेंद पर आउट हुए। कप्तान धवन ने एक छोर संभाला रखा और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे मनीष पांडे (26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। मनीष बड़े शॉट लगाने के प्रयास में धनंजय की गेंद पर दासुन शनाका को कैच दे बैठे। सूर्याकुमार यादव (नॉआउट 31) ने आखिर में आतिशी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। धवन 86 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होने इस मैच में वनडे क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे किए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही और अविष्का फर्नांडो और मिनोदा भानुका ने पहले विकेट के लिए मिलकर 49 रनों की पार्टनरशिप की। अविष्का 33 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। इसके बाद टीम के लिए डेब्यू कर रहे भानुका राजपक्षा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वह 24 रनों के स्कोर पर कुलदीप यादव की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद मिनोदा भी 27 रन बनाकर चलते बने। धनंजय डी सिल्वा (14) भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान दासुन शनाका (38) और असालांका (39) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन दीपक चाहर ने दो ओवर में दोनों ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। आखिरी के ओवरों में चामिरा करुणारत्ने (नाबाद 43) ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech