मुंबई – एक हफ्ते में ही दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत बदलती दिख रही है. आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत के कारण स्टार खिलाड़ियों और दिग्गज सपोर्ट स्टाफ से भरी ये टीम बुरी स्थिति में थी. अब 6 दिनों के अंदर दो धमाकेदार जीत से इस टीम ने वापसी की है और टीम के हर खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और फैंस के चेहरों पर खुशी लौट आई है. इस खुशी में एक ऐसे खिलाड़ी की भी भूमिका है, जिसके आने के बाद से टीम बदली-बदली सी दिख रही है. इसी खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुछ ऐसा भी किया कि सौरव गांगुली भी अपनी खुशी और हंसी छुपा नहीं सके.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन के अपने सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात को सिर्फ 89 रनों पर ढेर कर दिया था. ये इस सीजन में किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है. फिर दिल्ली ने इस लक्ष्य को सिर्फ 9 ओवरों के अंदर हासिल करते हुए यादगार जीत दर्ज की.
दिल्ली ने अगर 9 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल किया, तो उसकी सबसे बड़ी वजह हर बल्लेबाज का तेज बैटिंग करना रहा, जिसकी शुरुआत की 22 साल के ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने. इस सीजन में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे मैक्गर्क को डेविड वॉर्नर के न होने के कारण ओपनिंग के लिए उतारा गया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. दिल्ली की पारी की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ ने 1 रन लिया और मैक्गर्क स्ट्राइक पर आए.
मैच में अपनी पहली बॉल खेल रहे मैक्गर्क ने बिना सोचे लंबा और ऊंचा शॉट स्ट्रेट बाउंड्री की ओर खेल दिया, जो सीधे बाउंड्री के पार 6 रनों के लिए गिरा. हर कोई ये शॉट और अंदाज देखकर हैरान रह गया. वहीं बाउंड्री के पास दिल्ली के डगआउट में बैठे पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान और दिल्ली के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली की हंसी छूट पड़ी. उन्हें इस शॉट पर यकीन नहीं हुआ और वो अपनी हंसी और खुशी को रोक नहीं पाए. अपनी सीट से उठकर वो हंसते हुए इधर-उधर घूमने लगे.