श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में एक समय श्रीलंका की जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए अटूट 84 रनों की साझेदारी निभाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस हार के बाद श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर काफी गुस्से में नजर आए। आखिरी के ओवरों में मिका आर्थर के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया। मैच खत्म होने के बाद वह मैदान पर पहुंच गए और ऐसा लग रहा था कि उनके और कप्तान दसुन शनाका के बीच कुछ बहस हो रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ, जिसके बाद श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने एक ट्वीट किया।
That conversation between Coach and captain should not have happened on the field but in the dressing room 🤔
— Russel Arnold (@RusselArnold69) July 20, 2021
रसेल अर्नोल्ड ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोच और कप्तान के बीच वह बातचीत फील्ड पर नहीं होनी चाहिए थी, बल्कि ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए थी।’ इस पर मिकी आर्थर ने उन्हें जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा, ‘रसेल हम जीतते साथ हैं, हारते साथ हैं, लेकिन हमेशा सीखते रहते हैं। दसुन और मैं एक टीम की तरह आगे बढ़ रहे हैं और हम दोनों ही इस हार से बहुत निराश थे कि हम जीत नहीं दर्ज कर सके। यह वास्तम में काफी अच्छी बहस थी, इसमें कुछ अलग ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है।’
श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। जवाब में भारत ने एक समय 193 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक चाहर ने नॉटआउट 69 और भुवनेश्वर कुमार ने नॉटआउट 19 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।