वेस्ट इंडीज T20 मैच में सिर्फ 10 मिनट के अंदर भयानक हादसा, 2 खिलाड़ियों को आया चक्कर

0

घरेलू T20 सीरीज (T20 Series) में वेस्ट इंडीज (West Indies) टीम के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. सिर्फ 10 मिनट, जी हां बिल्कुल सही सुना आपने, यही वो अंतर था जिसके बीच उसके दो खिलाड़ी एक के बाद एक मैदान पर चक्कर खाकर गिर पड़ीं. वो बेहोश हो गईं. उनकी खराब हालत को देख आनन फानन में एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों हुआ? ये कैसे हुआ? इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल, तो बस इतना ही जान लीजिए कि दोनों खिलाड़ियों का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी है.

हादसा तब हुआ जब वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान (Pakistan)की महिला क्रिकेट टीम T20 सीरीज के आखिरी मैच में आमने सामने थी.

 

पाकिस्तान की बल्लेबाजी जारी थी और वेस्ट इंडीज की टीम फील्डिंग कर रही थी, तभी उसके दो खिलाड़ी 10 मिनट के अंतराल पर मैदान पर ही गिर पड़े. इनमें एक खिलाड़ी आलिया एलीन (Aaliyah Alleyne) हैं तो दूसरे का नाम चेडियन नेशन(Chedean Nation) है. हालत इतनी बुरी थी कि इन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया. फिर इनके अस्पताल जाने की भी खबरें सामने आईं. दोनों के ही अचानक से मैदान पर गिर पड़ने की वजहों पर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हैं.

गिरने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने चलाए बल्ले

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और निर्णायक T20 में वेस्ट इंडीज की महिला टीम पहले बैटिंग कर चुकी थी. इस मैच में उन्होंने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाए थे. इसमें चेडियन नेशन ने 33 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी, जबकि आलिया एलीन 2 रन बनाकर नाबाद रहीं थी.

वेस्ट इंडीज ने डकवर्थ लुइस नियम से पाकिस्तान को हराया

वेस्ट इंडीज से मिले 126 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान के महिलाओं की राह में बारिश ने रोड़ा अटका दिया. बारिश के चलते खेल रुकने तक वो 18 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी थी. ऐसे में मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम से निकला, जिसमें मेजबान टीम 7 रन से विजयी रही और इसी के साथ 2 T20 की सीरीज में उन्होंने क्लीन स्वीप भी कर लिया.

सीरीज जीत की खुशी बहुत कुछ कहती है

वेस्ट इंडीज की दो खिलाड़ियों के धड़ाम-धड़ाम मैदान पर गिरने के कारणों का बेशक अभी तक कुछ पता न चला हो. पर ड्रेसिंग रूम में कैरेबियाई क्रिकेट के महिलाओं की जीत की ये खुशी बताने को काफी है कि उनके हालचाल ठीक ठाक है. मामला ज्यादा गंभीर नहीं है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech